सियासत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्नम से मुलाकात की जो भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आए थे। दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें सेमीकंडक्टर, डिजिटलीकरण, कौशल विकास और कनेक्टिविटी जैसे उभरते क्षेत्रों पर बातचीत की गई।
इसके अलावा उद्योग, बुनियादी ढांचे और संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने के बारे में भी विचार किया गया। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ भी शणमुगरत्नम ने बातचीत की।
राष्ट्रपति भवन में शणमुगरत्नम के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मु ने सिंगापुर की प्रगति को विकासशील देशों के लिए एक आदर्श बताया और भारत को सिंगापुर के साथ विकास यात्रा में मूल्यवान साझेदार माना।
इस कार्यक्रम में भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक लोगो भी जारी किया गया जिसमें भारत का राष्ट्रीय फूल कमल और सिंगापुर का राष्ट्रीय फूल आर्किड शामिल था।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता से हल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति के साथ किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि जब किसान आर्थिक रूप से मजबूत होता है तो पूरे देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर होती है। वे कर्नाटक के धारवाड़ में कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय के अमृत महोत्सव में बोल रहे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि किसान खराब मौसम और अप्रत्याशित बाजार के कारण कठिनाइयों का सामना करते हैं, और अब समय आ गया है कि इन समस्याओं का विश्लेषण करके उनका समाधान निकाला जाए।