अपराध
पेंसिल पैकिंग के नाम पर हजारों की ठगी

वाराणसी। शिवाजी नगर कॉलोनी के फौजी बृज किशोर ओझा के साथ पेंसिल की पैकिंग के काम के नाम पर ठगों ने 39 हजार रुपये की ठगी कर ली।
बृज किशोर ने बताया कि उसने फेसबुक पर नटराज पेंसिल की पैकिंग कर घर बैठे 30 हजार रुपये कमाने का वीडियो देखा था। फिर वीडियो में दिए गए नंबर पर फोन कर जानकारी ली। ठग ने चालाकी से 39,000 ऐंठ लिए। उन्होंने घटना की शिकायत लंका थाने पर की है।
Continue Reading