Connect with us

वाराणसी

पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच खेला गया

Published

on

वाराणसी| मंडल क्रीडा संघ,पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में लहरतारा रेलवे मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तीसरा मैच खेला गया । अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल पर विद्युत (टीआरडी) एवं यांत्रिक (समाडि) के बीच मैच खेला गया विद्युत विभाग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। यांत्रिक विभाग ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का स्कोर खड़ा किया। यांत्रिक विभाग की तरफ से JE दीपक श्रीवास्तव ने 38 बॉल पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली एवं ADEE विनीत रंजन ने 30 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। विद्युत विभाग की तरफ से अरविंद ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया, यांत्रिक विभाग के दो खिलाड़ी रन आउट हुए। जवाब में खेलने उतरी विद्युत विभाग की टीम की तरफ से भानु ने 47 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेली मगर उनका यह प्रयास टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सका विद्युत विभाग की टीम 6 विकेट पर 149 रन ही बना सकी इस प्रकार यांत्रिक विभाग ने 66 रनों से मैच जीत लिया‌। यांत्रिक विभाग की तरफ से 59 रनों की शानदार पारी खेलने वाले श्री दीपक श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर श्री विनीत रंजन के द्वारा दिया गया।
कल इस प्रतियोगिता का चौथा मैच वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा बल के बीच खेला जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa