पूर्वांचल
पूर्वांचल की दो बेटियों ने किया नाम रोशन, एक बनी आईएएस तो दूसरी आईपीएस
बिहार कैडर के पूर्व पीसीएस अधिकारी और झारखंड कैडर से रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेटरी चंद्र कुमार सिंह की बेटी आकांक्षा सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास करते हुए ऑल इंडिया रैंकिंग में 44 वां स्थान प्राप्त किया है। आकांक्षा सिंह के पिता चंद्र कुमार सिंह ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि, रामनवमी के इस अवसर पर परिवार को जो खुशी प्राप्त हुई है वह उन्हें प्रभु की देन है।
आपको बता दें कि, आजमगढ़ के बुढ़नपुर गांव और तहसील निवासी चंद्र कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह की इंटर तक की शिक्षा जमशेदपुर से हुई। इसके बाद स्नातक की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन करने के बाद जेएनयू से भूगोल में मास्टर डिग्री और एमफिल किया। वर्तमान में वह रांची विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
तो वहीं जौनपुर जिले की सृष्टि ने यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहराकर पूर्वांचल का नाम रोशन कर दिया। सृष्टि का चयन आईपीएस पद पर हुआ है। उनके इस उपलब्धि से जिलेवासियों में खुशी की लहर है।सृष्टि जौनपुर के विकासखंड सुईथाकला में पिपरौल गांव की रहने वाली है। मंगलवार को यूपीएससी 2023 की परीक्षा में अधिवक्ता कपिल देव मिश्र की 21 वर्षीय पौत्री सृष्टि मिश्रा यूपीएससी में 95 वीं रैंक प्राप्त कर अपना परचम लहरा कर परिवार समेत जिले को गौरवान्वित कर दिया।
सृष्टि ने अर्थशास्त्र में बीए आनर्स दिल्ली के लेडी श्रीराम कालेज से वर्ष 2022 में पूर्ण किया। इनकी शुरुआती पढ़ाई माता-पिता के साथ रहकर डरबन व स्विटरजरलैंड में हुई है। उनके पिता आदर्श मिश्र भारतीय विदेश सेवा में अपर सचिव हैं और वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में तैनात हैं।