वाराणसी
पीएम मोदी ही ट्रांसजेंडर पोर्टल को वर्ल्डवाइड बना सकते हैं : हिमांगी सखी
पोर्टल का ब्रांड एम्बेसडर किन्नर समाज को बनाया जाये, किन्नर समाज के उत्थान को एकजुट हो : हिमांगी सखी
मुंबई की मशहूर किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने पीएम मोदी से अपील की हैं कि, ट्रांसजेंडर पोर्टल को वर्ल्ड वाइड बनाये और पोर्टल का ब्राण्ड अम्बेसडर हिमांगी सखी को बनायें। जिससे किन्नर समाज जो उपेक्षित है उन्हे इस पोर्टल के माध्यम से एकजुट कर सकूं।
उन्होंने आगे कहा कि, “सिर्फ पीएम मोदी ही यह काम कर सकते हैं।”वह मंगलवार को मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान हिमांगी सखी ने कहा कि, पहली किन्नर समाज की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने मुंबई में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सीधे बाबा नगरी काशी पहुंची है। उन्होंने किन्नर समाज से अपील की 1 जून को अपने मताधिकार को प्रयोग जरूर करें जिससे किन्नर समाज का उत्थान हो सके।
उन्होने कहा कि, ट्रांसजेंडर पोर्टल का प्रचार-प्रसार हो जिससे पूरे विश्व के किन्नर समाज जान सके।लोकसभा चुनाव में सभी आगे आकर पीएम मोदी को वोट करें। मतदान करने के बाद ही जलपान करें।इस अवसर पर ‘स्वामी नारायण मन्दिर’ के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास के नेतृत्व में दर्शन-पूजन किया।