मिर्ज़ापुर
पच्चीस हजार का इनामी गो-तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार
अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
मिर्जापुर। जिले की थाना मड़िहान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बृहस्पतिवार शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पच्चीस हजार रुपये के इनामी गो-तस्कर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। मौके से एक अवैध तमंचा, 315 बोर का एक खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
मड़िहान थाना क्षेत्र के दांती जंगल में यह मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार, शातिर अपराधी गोविंद सरोज (पुत्र नन्हे सरोज, निवासी दांती, थाना मड़िहान) गो-तस्करी का बड़ा नेटवर्क संचालित करता था। वह जंगल के रास्ते छुट्टा गोवंश को पकड़कर बिहार ले जाकर बेचता था।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंद सरोज जंगल में मौजूद है। इसके बाद थाना मड़िहान और एसओजी सर्विलांस टीम ने घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान गोविंद के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तत्काल गिरफ्तार कर पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की स्थिति सामान्य है और वह पूछताछ में सहयोग कर रहा है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे गो-तस्करी के मामलों में यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।