वाराणसी
नेग मांग कर बाली लेकर भागने वाला गिरफ्तार
वाराणसी। चोलापुर पुलिस ने रौना कला गांव में नेग मांगने के दौरान महिला की सोने की बाली लेकर भागने के आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया। आरोपी अमठत गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक और चोरी की बाली बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्तों हैदर और शमशेर के साथ शादी वाले घरों में नेग मांगने जाता था।
Continue Reading