मिर्ज़ापुर
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी चिल्ह पुलिस के हत्थे चढ़ा

मिर्जापुर। थाना चिल्ह क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया था। इस संबंध में 9 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना चिल्ह में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 87, 351(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ने थाना प्रभारी चिल्ह को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसी क्रम में उपनिरीक्षक सुरेश राम व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई 2025 को नामजद अभियुक्त प्रिंस कुमार, पुत्र हरीराम प्रजापति, निवासी ग्राम बालापुर, थाना बड़हरिया, जिला सिवान (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
Continue Reading