मिर्ज़ापुर
नवोदय छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से फैलाया स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश
पीएचसी पटेहरा में छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाकर किया प्रेरित
मिर्जापुर। विकास खंड के पीएचसी पटेहरा परिसर में बृहस्पतिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों ने संगीतबद्ध प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को सफाई और स्वच्छता के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम के बाद विद्यालय की ओर से उपस्थित लोगों को टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन और सैनिटरी पैड जैसे आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी. त्रिपाठी और उपप्राचार्य राम सिंह ने बताया कि यह आयोजन पीएम श्री योजना के अंतर्गत किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम की प्रभारी अनामिका भारतीय और वेद प्रकाश मिश्र ने इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। शिक्षकों में स्वेच्छा वर्मा, सौरभ मिश्र के साथ छात्र कैप्टन इंद्रजीत, सुग्दा, विनायक, सार्थक और अनामिका ने भी सक्रिय योगदान दिया।
विद्यालय की इस पहल की स्थानीय स्तर पर काफी सराहना की गई और इसे ग्रामीणों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का एक सराहनीय कदम माना गया।