वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: प्रमिता सिंह के नेतृत्व में प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और QRT के उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव तथा पुलिस QRT के सहयोग से वरुणा पुल के दोनों तरफ से लेकर सर्किट हाउस , कचहरी फल मंडी से वरुणा पुल तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया| अभियान के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं: –
- सड़क के दोनों तरफ सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर दुकान के अंदर करवाया गया।
- मार्ग पर जितने भी गुमटी अवैध रूप से रखा गया था सभी को ज़ब्त कर लिया।
- मुख्य पर जो भी अवैध टिन शेड लगा कर अथवा पक्का निर्माण था उसे हटा दिया गया।
- उपरोक्त पूरे अभियान कर दौरान लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया । वहीं अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों को जुर्माना भी किया गयाl
प्रवर्तन दल द्वारा कुछ अन्य अभियान निम्नलिखित हैं: – - लल्लापुरा चक्रधारी स्कूल के पास से प्राप्त शिकायत गली में अवैध मकान निर्माण के संबंध में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर भवन स्वामी को सख्त हिदायत देते हुए निर्माण रोका गया और जमीन के दस्तावेज के साथ जांच के लिये नगर निगम ऑफिस बुलाया।
- चंद्रिका नगर कॉलोनी सिगरा से प्राप्त शिकायत कॉलोनी के अंदर रोड पर ईंटा और बालू रख अतिक्रमण के संबंध में सर्वेयर त्रिलोकी श्रीवास्तव, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर ईंटा और बालू को किनारे करवा दिया गया साथ ही कुछ सामान जब्त किया गया।
- दशाश्वमेध जोनल अफ़सर संजय तिवारी के साथ मिलकर ₹7,00,000/- गृह कर वसूल किया गया।
- कुल जुर्माना राशि रु6,200/- वसूला गयाl
Continue Reading