Connect with us

खेल

देवजीत साइकिया बने बीसीसीआई के नये सचिव

Published

on

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने नए सचिव के रूप में देवजीत साइकिया का नाम घोषित किया है। यह घोषणा रविवार, 12 जनवरी को बीसीसीआई की विशेष जनरल मीटिंग (SGM) के बाद की गई। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, इस पद को भरने के लिए 45 दिनों का समय निर्धारित किया गया था और साइकिया ने नामांकन दाखिल कर निर्विरोध रूप से सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली। इस पद को बीसीसीआई में काफी अहम माना जाता है और अब यह जिम्मेदारी साइकिया के कंधों पर होगी।

पूर्व सचिव जय शाह की जगह लेंगे साइकिया

2024 के दिसंबर महीने में, जय शाह के आईसीसी चेयरपर्सन बनने के बाद, साइकिया को बीसीसीआई का अंतरिम सचिव नियुक्त किया गया था। उनके सचिव बनने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी। साथ ही, प्रभतेज भाटिया को बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष चुना गया है।

देवजीत साइकिया की यात्रा

Advertisement

56 वर्षीय देवजीत साइकिया का जन्म अप्रैल 1969 में असम के गुवाहटी में हुआ था। साइकिया स्वयं एक पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे हैं, और उन्होंने 1990-91 सीजन में असम के लिए रणजी ट्रॉफी में चार मैच खेले थे। वे एक विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे। बाद में साइकिया असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के सचिव बने और गुवाहाटी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी भी रहे। इसके अलावा, साइकिया असम के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं।

क्रिकेट प्रशासन में साइकिया का योगदान

साइकिया का क्रिकेट से जुड़ाव हमेशा बना रहा, भले ही उन्होंने मैदान पर खेलना छोड़ दिया था। 2014 में, असम क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ अदालत में सफलता पाने के बाद, साइकिया ने 2016 में ACA के उपाध्यक्ष का पद संभाला और 2019 में ACA के सचिव बने। 2022 में साइकिया को बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। 2024 में, जय शाह के आईसीसी चेयरपर्सन बनने के बाद उन्हें अंतरिम सचिव के रूप में नियुक्त किया गया, और अब 12 जनवरी को उन्हें औपचारिक रूप से बीसीसीआई के सचिव के रूप में निर्विरोध चुना गया है।

साइकिया के लिए यह नई शुरुआत है, और अब वे बीसीसीआई के सचिव के रूप में अपनी नई जिम्मेदारियों को निभाएंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa