वाराणसी
डॉ. सविता मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट: 24 दिसंबर से 160 टीमों का रोमांचक मुकाबला
रामनगर (वाराणसी)। सुश्रुत क्लब के तत्वावधान में डॉ. सविता देवी मेमोरियल राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का 21वां संस्करण 24 और 25 दिसंबर को टेंगरा मोड़ स्थित सुश्रुत क्लब के खेल मैदान में आयोजित होगा। यह जानकारी सुश्रुत नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. तेजबली सिंह ने प्रेस वार्ता में दी।डॉ. सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट दो स्तरों पर आयोजित किया जाएगा।
पहले दिन क्षेत्रीय स्तर के मैच होंगे, जिनमें 100 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। दूसरे दिन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होगी जिसमें लगभग 60 टीमें भाग लेंगी।
पुरस्कार राशि और प्रमुख अतिथि:
क्षेत्रीय विजेता टीम: 8,000
क्षेत्रीय उपविजेता टीम: 6,000
राष्ट्रीय विजेता टीम: 19,000
राष्ट्रीय उपविजेता टीम: 17,000
सभी प्रतिभागी टीमों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बीएचयू के रिटायर्ड डीन, प्रोफेसर वी.एन. राय होंगे, जबकि समापन सत्र के मुख्य अतिथि रिटायर्ड सीएमओ डॉ. रामाश्रय सिंह होंगे।प्रतिभागी टीमें:राष्ट्रीय स्तर पर पानीपत, देहरादून, बरेली, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, और चंडीगढ़ की टीमें रजिस्ट्रेशन कर चुकी हैं।आयोजन समिति और रेफरी:मैच वाराणसी वॉलीबॉल संघ के रेफरियों की देखरेख में होंगे।
आयोजन से जुड़ी जानकारी डॉ. तेजबली सिंह और अमूल्य सिन्हा ने दी। प्रेस वार्ता में अनिल सिंह मणि, मनभरण यादव, प्रेम प्रकाश पाठक, नुरुल शेख, अमित ठाकुर, पप्पू, सुरेश, और संतोष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।