अपराध
ट्रेन से कटकर व्यक्ति ने समाप्त की इहलीला
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के बनकट क्रासिंग के पास रविवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव का रिंकू शर्मा (32 वर्षीय) रेलवे लाईन के किनारे टहल रहा था। इसी बीच एक ट्रेन बनारस से भदोही की तरफ जा रही थी। जैसे ही ट्रेन बनकट क्रासिंग के पास पहुंची वह ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
सूचना पाकर अकेलवा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो तलाशी में मृतक के पास से एक मोबाइल मिला। जब उसपर फोन किया तो उसके घर के लोग उसकी शिनाख्त रिंकू शर्मा के रूप में किया। मृतक नाई का काम करता था। मृतक के पिता रामचंद्र शर्मा ने बताया कि, उनका बेटा विवाहित था और एक बच्चे का पिता था। कुछ दिनों से उसका इलाज चल रहा था। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं था।