पूर्वांचल
ट्रक ने महिला को रौंदा, पति की इस तरह बची जान
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुंभापुर गांव के पास हाइवे पर गुरुवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में महिला का पति घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य के कैमूर निवासी सीताराम (53) अपनी पत्नी कृष्णा (50) के साथ बाइक से गुरुवार को मिर्ज़ापुर के विंध्याचल दर्शन करने गए थे।रात 9 बजे के करीब वापसी के समय हाईवे पर बगही के पास चंदौली की तरफ़ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे कृष्णा की मौक़े पर मौत हो गई।
वहीं मोटरसाइकिल ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई। बाइक ट्रक में इस तरह फंसी थी कि बाइक सवार को कूदने का मौका तक नहीं मिला। वह बाइक सहित ट्रक में फंस गया था और इस दुर्घटना में उसे मामूली रूप से हल्की चोटें आई हैं। ट्रक ड्राइवर लगभग 500 मीटर आगे तक ले गया। दूसरे ट्रक वाले ने उसको बताया कि तुम्हारी गाड़ी में एक गाड़ी फंसी है तो ट्रक ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोका। आस-पास के लोग मौके पर पहुंच बाइक सवार को ट्रक से निकाला।