खेल
छठवें मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप का हुआ भव्य आयोजन
सोनभद्र। स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में आज राज्यस्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। आयोजन के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, युवा समाजसेवी की अध्यक्षता में उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उद्घाटनकर्ता सदर विधायक भूपेश चौबे ने फीता काट कर आयोजन का शुभारंभ किया। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका की अध्यक्ष व पूर्व विधायक रूबी प्रसाद एवं ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्ष चांदनी देवी उपस्थित रही। उद्घाटन मैच, गढ़वा झारखंड बनाम सिंगरौली मध्यप्रदेश के बीच खेला गया।
गढ़वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20-20 ओवर के मुकाबले में गढ़वा ने 20 ओवर में 106 रनों के लक्ष्य रखा। गढ़वा के सबसे सफल बल्लेबाज प्रभात रहे, जिन्होंने 26 गेंद में 31 रन बनाए और दीप निरंजन ने 2 चौके की मदद से 21 रन बनाए। सिंगरौली टीम के गेंदबाज सुनील ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में उतरी सिंगरौली की टीम ने 15.3 ओवर में 77 रनों पर ही सिमट गई। सिंगरौली के बल्लेबाज विकास ने 20 रनों का योगदान दिया, जबकि शिवम पांडेय ने 14 रनों का योगदान दिया। गढ़वा टीम के गेंदबाज अंकित पांडेय ने 3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए, और यह मुकाबला गढ़वा ने 29 रनों से जीत लिया।
इस मैच का मैन ऑफ मैच गढ़वा के अंकित पांडेय को छात्र नेता पवन यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। कल का मुकाबला इलाहाबाद बनाम बोर्ड इलेवन ओबरा के बीच खेला जाएगा। निर्णायक के रूप में रोशन सिंह व प्रवीण कुमार रहे, संचालन संकट मोचन झा ने किया। आयोजन में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता ई अजय कुमार राय , धुरन्धर शर्मा, पुष्पा सिंह, रीतू राय सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।