आजमगढ़
चोरी के गिरोह का भंडाफोड़, चार जिलों में वारदातों का खुलासा
आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। 02 फरवरी 2025 को थाना सिधारी और थाना मुबारकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चार अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16 डी.जे. मशीन, 2 मूविंग लाइट्स, 20 मिनी स्पीकर्स, एक स्कार्पियो और एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
ये अपराधी एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे, जिन्होंने विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में विभिन्न जिलों में डी.जे. मशीन, स्पीकर और अन्य सामान चुराए थे, और इसे सस्ते दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में शेरु चौहान, सूरज कुमार उर्फ निरहु, सोनू उर्फ अन्नू सोनकर और रितिक चौहान शामिल हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी, वाहन चोरी और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
यह कार्रवाई पुलिस की कड़ी मेहनत और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना है।