गाजीपुर
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

गाजीपुर (जयदेश)। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जंगीपुर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
सोमवार को चौकी प्रभारी मण्डी समिति उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और चौकी प्रभारी पहेतिया उप निरीक्षक शिव प्रकाश पाठक मय हमराह के चेकिंग अभियान के दौरान रसूलपुर बेलवा हाईवे, बीर अब्दुल हमीद गेट के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रवि उर्फ सिकन्दर (पुत्र रामजी यादव, निवासी अधियारा, थाना सुहवल) और ओम प्रकाश यादव (पुत्र रामचन्दर यादव, निवासी डण्डापुर, थाना नन्दगंज) शामिल हैं।
अभियुक्त रवि उर्फ सिकन्दर के कब्जे से थाना जमनिया क्षेत्र से चोरी हुई सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर MBLJAR034J9C11671) और ओम प्रकाश यादव के कब्जे से थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर MBLHAR070JHB72889) बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।