मुम्बई
चेंबूर फ्लाईओवर के पास लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें हुई खाक
मुंबई। चेंबूर के टेम्बी फ्लाईओवर के नीचे गुरुवार की रात को कुछ फेरीवालों की दुकानों में भीषण आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन 50 से 60 दुकानें जलकर खाक हो गई। चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास टेम्बी फ्लाईओवर के नीचे कई वर्षों से अनधिकृत फेरीवालों की दुकानें लगी हुई हैं। इनमें से कुछ दुकानों में गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक आग लग गई।
घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और तत्काल फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन तब तक आग पूरे फ्लाईओवर के नीचे फैल चुकी थी। इन दुकानों में बड़ी मात्रा में कपड़े, जूते और बैग रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। इस घटना के बाद जगहीन अधिकारियों ने जांच शुरू की है ताकि इसके पीछे लिए जा रहे कारणों को पता लगाया जा सके।
Continue Reading