पूर्वांचल
चंदौली : 25 को सीएम योगी और 27 मई को आएंगे अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव के आखिरी समय में प्रचार काफी तेज हो गया है। पार्टियों के स्टार प्रचारक जल्द ही चंदौली में अपनी जनसभा करने वाले हैं। चंदौली के महेंद्र टेक्निकल मैदान में 25 मई को योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 27 मई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चंदौली पॉलिटेक्निक मैदान में जनसभा करेंगे। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के आने की भी सूचना है।
इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके अलावा चंदौली जिले में भाजपा के पार्टी पदाधिकारी सीएम योगी की जनसभा में गांव गांव जाकर जनसंपर्क अभियान कर लोगों को भाजपा की विकास तथा सरकार की कार्यप्रणाली योजनाएं बता रहे हैं और जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण भी दे रहे हैं।
Continue Reading