चन्दौली
चंदौली में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक डीसीएम वाहन से 149 पेटी में भरी 1341 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब निर्मित शराब को वाराणसी के रास्ते बिहार में सप्लाई करने जा रहे थे।
अवैध शराब तस्करी का खुलासा
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी PDDU नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में अलीनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक डीसीएम वाहन (UP12BT9656) में अवैध शराब लादकर बिहार भेजा जा रहा है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने पचफेड़वा के पास सुबह करीब 4:40 बजे वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक और खलासी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।
मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं तस्कर
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाले सचिन सिंह (31) और मस्कोले (40) के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण वे पंजाब से सस्ती शराब खरीदकर ऊंचे दामों पर बिहार में बेचते थे। अधिक मुनाफे के लिए वे बोतलों पर काला पेंट लगाकर मूल्य छिपा देते थे। उन्होंने यह भी कबूला कि यह धंधा बड़े नेटवर्क के जरिए संचालित होता है और वे वाहन मालिक की सहमति से शराब तस्करी कर रहे थे।
डीसीएम वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद
पुलिस टीम ने डीसीएम वाहन की तलाशी ली तो उसमें 149 पेटियों में भरी 1341 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें Royal Stage Superior Whisky (750ML) की 18 पेटियां, Mc Dowell’s No.1 Whisky (375ML) की 56 पेटियां और Mc Dowell’s No.1 Whisky (750ML) की 75 पेटियां शामिल थीं। बरामद शराब केवल पंजाब में बिक्री के लिए थी, जिसे अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 319(2), 318(4) बीएनएस और 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस बड़ी कार्रवाई में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी आशीष मिश्रा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जिले में अवैध शराब तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।