मऊ
ग्राम प्रधान की शिकायत पर हुई सख्त कार्रवाई
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। तुलसीपुर कुड़वा गांव में एक व्यक्ति द्वारा बंजर भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया था। ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने इस बारे में मंडलायुक्त आजमगढ़ से शिकायत की जिसके बाद मंडलायुक्त के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी और तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने पुलिस बल और प्रशासनिक टीम के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही की। इस दौरान बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण गिराने पर गांववाले स्तब्ध रह गए और कई की आंखों में आंसू थे।
राजेश यादव, जो मुंबई में मजदूरी करता है अपने माता-पिता के निधन के बाद गांव में एक मकान बना रहा था और वह बंजर भूमि पर भी निर्माण कर चुका था। ग्राम प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई की गई और प्रशासन ने बिना किसी लापरवाही के अतिक्रमण को हटाया।
इस दौरान एक युवक सौरभ यादव ने फेसबुक पर प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जो गंभीर मामला बन गया। इस घटना से गांव में एक गहरी उदासी छा गई और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में हर किसी के चेहरे पर चिंता और भावनाएं झलक रही थीं।