वाराणसी
गेहूं की लहलहाती फसलें भीषण आग के चपेट में खाक

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले भिखारीपुर गांव में सोमवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे गेहूं की तैयार फसल में भीषण आग लग जाने से लगभग 40 से 45 बीघा गेहूं की फसल राख में बदल गई। इस संबंध में जानकारी के अनुसार गांव के निवासी सोमनाथ यादव पुत्तू यादव तथा ने लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि तेज पुरवा हवा बहने से खेतों के ऊपर से जा रहे विद्युत के हाईटेंशन के तार से उत्पन्न चिंगारी से संभवत आग लगी। जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि उन लोगों ने फायर ब्रिगेड वालों को इसकी सूचना दिया था लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा बताते चलें कि वर्षों से ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों में गर्मी का मौसम आते ही विद्युत हाईटेंशन टूटने या चिंगारी निकलने से प्रायः खेतों में खड़ी फसल फसलें आग की भेंट चढ़ जाती हैं। इसे रोकने का कोई प्रयास अभी तक नहीं हो पाया है।