गाजीपुर
गाजीपुर: उकरांव-मिर्जापुर संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति से ग्रामीण परेशान
सैदपुर से बहरियाबाद को जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित उकरांव से मिर्जापुर को जाने वाले संपर्क मार्ग की खराब स्थिति से स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। इस मार्ग की दयनीय स्थिति के कारण आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह संपर्क मार्ग मिर्जापुर, कंचनपुर, उकरांव, बनगांव सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, जो अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है।
रात्रि के समय सड़क पर अंधेरा होने के कारण गड्ढे नजर नहीं आते, जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं, आसपास के लोग अन्य लिंक मार्गों से होकर गुजरने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। खासकर किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक लाने में भारी कठिनाई हो रही है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए 38.26 लाख रुपए के टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिससे जल्द ही मार्ग के सुधरने की उम्मीद बनी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग का जल्द से जल्द कायाकल्प किया जाए, ताकि आवागमन सुचारू हो सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।