चन्दौली
“गरीबों की सेवा पुनीत कार्य” : सुशील सिंह

सैयदराजा (चंदौली) जयदेश। शिखर नेत्रालय जेठमलपुर सैयदराजा के प्रांगण में शनिवार को माता लीलावती देवी के विशेष योगदान से निःशुल्क गरीब एवं असहायों के बीच 560 कम्बल वितरित किया गया तथा कुल 530 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण नेत्र सर्जन डॉ. पीके सिंह के कुशल निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सिंह विधायक सैयदराजा रहें।
कम्बल वितरण एवं नेत्र परीक्षण का शुभारंभ विधायक सुशील सिंह ने करते हुए कहा कि गरीब ,असहायों की ऐसे आयोजन द्वारा निःशुल्क सेवा करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता।
विधायक ने आगे कहा कि, आज इस भाग दौड़ की जिंदगी में कम से कम समय निकालकर ऐसा कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक राकेश पाण्डेय की जितनी प्रशंसा करें उतना कम है।
इस दौरान शिखर नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण का भी कैंप लगाया गया। जिसमें असहायों ने एक ओर जहाँ कंबल पाकर एवं नेत्र की विभिन्न समस्याओं से जूझते गरीब असहायों ने जांच कराकर खुश दिखे । आयोजक राकेश पाण्डेय ने मुख्य अतिथि विधायक एवं दर्शकों अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी डॉ. गोपाल सिंह, महेंद्र सिंह प्रमुख बरहनी प्रतिनिधि, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, विपिन सिंह, विजयी कुशवाहा, प्रबंधक राम अवतार यादव, सुशील कुमार शर्मा, शिवकुमार मौर्य, नंदकिशोर पाडेय, सत्येंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद कुमार पाण्डेय ने किया ।