वाराणसी
गंगा स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

वाराणसी के बालाजी घाट पर शनिवार को गंगा में डूबने से बस्ती जिले के 40 वर्षीय विवेक शर्मा की मौत हो गई। वह अपनी बहन और जीजा के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए थे। स्नान के दौरान संतुलन बिगड़ने से विवेक गहरे पानी में चला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहन और जीजा ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
विवेक की मौत से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, जो बस्ती से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।
Continue Reading