गाजीपुर
गंगा किन्नर हत्याकांड का मुख्य आरोपी बिट्टू का दाहिना हाथ राहुल चौहान गिरफ्तार
बिट्टू किन्नर अभी भी फरार
नंदगंज (गाजीपुर)। बरहपुर निवासी गंगा किन्नर के हाईप्रोफाइल हत्याकांड के मुख्य आरोपी बिट्टू किन्नर का दाहिना हाथ राहुल चौहान उर्फ किशन को गुरुवार को दोपहर में रामपुर बन्तरा कट से पुलिस ने अवैध कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बिट्टू किन्नर अभी भी फरार है। जिसे जनपद की तीन स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा पुलिस टीम को बिट्टू का लोकेशन प्राप्त करने में पसीना छूट रहा है।
उल्लेखनीय है कि, विगत 29 दिसंबर 24 को दिनदहाड़े नंदगंज बाजार के चोचकपुर तिराहा स्थित दूसरे मंजिल पर मौजूद एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीदने गए गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारकर उसकी नृसंस हत्या कर दी थी। जिसके बाद किन्नरों ने खुलेआम भारी प्रदर्शन, जाम तथा थाना का घेराव भी किया था। यहां तक कि इस मामले में किन्नर अखाड़े की प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशिल्या नन्द गिरी उर्फ टीना मां तक नंदगंज थाने तक आ गई थीं।
जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद महामंडलेश्वर ने पुलिस को हत्यारों को पकड़ने हेतु 10 दिनों का समय दिया था। लेकिन पुलिस ने उसके पूर्व ही मामले का खुलासा करते हुए हत्या करने और कराने में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लेकिन मामला काफी संवेदनशील हो जाने के चलते पुलिस अब तक इसमें शामिल उन हत्यारों की तलाश कर रही थी। जिन्होंने गंगा को गोलियां मारने हेतु सहयोग के साथ धन भी दिया था।
इस बीच गुरूवार को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार को कुछ लोकेशन व मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गंगा किन्नर के हत्या में शामिल और बिट्टू किन्नर का सहयोगी दाहिना हाथ राहुल चौहान रामपुर बन्तरा हाइवे कट के पास कही भागने के लिये साधन के इंतजार में खड़ा है। जिसके बाद थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल जलेश्वर सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व जमील अंसारी को लेकर रामपुर बंतरा स्थित हाईवे कट पर पहुंचे।
वहां उन्होंने कहीं जाने के लिए सड़क किनारे साधन का इंतजार कर रहे मुखबिर के इशारे पर उस बदमाश को पकड़ा और उसे थाना ले आयी। तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल चौहान उर्फ किशन उर्फ सूरज उम्र 26 वर्ष पुत्र लालबहादुर चौहान निवासी सिकरौल पोखरा,कैंट वाराणसी बताया।
गंगा किन्नर हत्याकांड प्रकरण में पूर्व में मु.अ.सं. 245/24 धारा 103(1),61(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि बिट्टू किन्नर व गंगा किन्नर के बीच मांगलिक कार्यों में बंधाईयां लेने के लिए एरिया/क्षेत्र बंटवारे को लेकर पहले से ही काफी विवाद व तनाव चल रहा था। जिसके चलते आए दिन किसी न किसी बधाई कार्यक्रम को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।
उसने बताया कि इसी बीच गंगा के साथ में रहने वाली रानी किन्नर भी गंगा से कमाई के लेनदेन को लेकर जलन रखती थी। इसलिये रानी किन्नर भी सिहोरी निवासी सत्यम राम के माध्यम से गंगा किन्नर को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी। इन सभी बातों को लेकर मैं, बिट्टू किन्नर तथा रानी किन्नर के बीच गंगा को हटाने की योजना मिलजुल कर बनाई गई। इसके बाद सिहोरी निवासी सत्यम राम तथा उसके साथियों की मदद से गंगा किन्नर की हत्या करा दी गई।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार राहुल ने बिट्टू किन्नर के लोकेशन के बारे में भी महत्वपूर्ण सुराग दिया है। देखें पुलिस के चंगुल में बिट्टू कब तक आता है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राहुल चौहान के पास से देशी तमंचा तथा कारतूस मिलने पर पूर्व पंजीकृत मुकदमें के अतिरिक्त एक नये मु.अ.सं.27/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अलग मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।