मुम्बई
कैफे मालिक के घर में घुसे फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर, 25 लाख लेकर रफूचक्कर
‘स्पेशल 26’ मूवी के तर्ज पर लूट
मुंबई। अक्षय कुमार, अनुपम खेर अभिनीत स्पेशल 26 मूवी तो हम सभी ने देखी होगी। इस मूवी का इतना असर लोगों पर पड़ा कि फर्जीवाड़ा करने वाले ठग फर्जी अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगों को लूटना शुरू कर दिया। कुछ ऐसे महाठग भी निकले जो आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। तो वहीं कुछ ठग पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं।
ताजा मामला महाराष्ट्र के मुंबई से है जहां, स्पेशल 26 जैसी घटना हुई है। सायन इलाके छह लोग खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर एक कैफे मालिक के घर में घुस गए और पूरे घर की तलाशी लेने के बाद उसके घर से 25 लाख रुपये चुरा लिए। जांच के दौरान पुलिस ने छह में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शहर के माटुंगा इलाके में लोकप्रिय मैसूर कैफे चलाने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को सायन अस्पताल के पास छह लोग उनके घर आए और कहा कि वे मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं। उन्होंने शिकायत का प्रमाण देते हुए कहा कि हमलोग चुनाव ड्यूटी पर हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम इस सूचना की जांच करने आये हैं कि लोकसभा चुनाव के सिलसिले में आपके घर में पैसे रखे गए हैं।
कैफे मालिक ने अधिकारियों को बताया कि, हमारे पास खाद्य व्यवसाय से केवल 25 लाख रुपये नकद हैं और इस पैसे का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद आरोपी ने कैफे मालिक को केस में फंसाने की धमकी देकर 25 लाख रुपये ले लिए और चले गए।
इसके बाद जब कैफे मालिक ने सायन पुलिस स्टेशन से संपर्क किया तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें ऐसी किसी छापेमारी की जानकारी नहीं है। साथ ही पुलिस ने उन्हें बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी उनके घर नहीं गया था। तब पता चला कि उनके साथ लूटपाट हुई है। इसके बाद कैफे मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।