वाराणसी
कैंट स्टेशन पर बनेगा 200 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज
वाराणसी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कैंट रेलवे स्टेशन पर बहुत जल्द एक नया फुट ओवर ब्रिज बनेगा। यह एफओबी 200 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा होगा। इस पर यात्रियों की सुविधा के लिए 10 लिफ्ट और 15 ऐस्केलेटर भी लगाए जाएंगे।
फुट ओवर ब्रिज को इस तरह बनाया जाएगा कि यात्री प्लेटफार्म नंबर 10 और 11 पर आसानी से आ जा सके।पहले प्लेटफॉर्म 10 और 11 पर जाने के लिए यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज बदलना पड़ता था। इस एफओबी के बन जाने से यात्री किसी भी प्लेटफॉर्म पर आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 से पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनें गुजरती हैं। प्लेटफॉर्म नंबर एक से लेकर नौ तक यात्रियों के आवागमन के दौरान इन दोनों प्लेटफॉर्मों पर यात्री सीधे आवाजाही नहीं कर सकते हैं। अब नया एफओबी बन जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। यह छावनी क्षेत्र से लेकर कैंट स्टेशन के मुख्य भवन तक के क्षेत्र को कवर करेगा। इसके अलावा सबसे बड़ा और चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनने से पार्सल आवाजाही के साथ-साथ त्योहारों पर भारी भीड़ की समस्या से भी निजात मिलेगी।
फिलहाल कैंट रेलवे स्टेशन पर दो एफओबी पहले से हैं। इसमें एक नया और एक पुराना है। नए बने एफओबी की लंबाई 120 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर है। इसके हर प्लेटफॉर्म पर उतरने के लिए एस्केलेटर है। इस एफओबी पर 11 एस्केलेटर और 8 लिफ्ट हैं। यह एफओबी 2023 में बनकर तैयार हुआ था।