चन्दौली
कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए तहसील सभागार में बैठक संपन्न
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार तहसील पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के सभागार में शनिवार को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जन सेवा केंद्रों, राजस्व एवं कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जाए, जिससे वे कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
35089 के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 8674 किसानों का पंजीकरण
बैठक में बताया गया कि तहसील क्षेत्र में कुल 35,089 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन अब तक केवल 8,674 किसानों का ही पंजीकरण हो सका है। इस स्थिति को सुधारने के लिए जन सेवा केंद्र संचालकों, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे किसानों से संपर्क स्थापित कर उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करें।
प्रतिदिन 100 किसानों की रजिस्ट्री का लक्ष्य
हर जन सेवा केंद्र प्रभारी को प्रतिदिन कम से कम 100 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए किसानों को जन सेवा केंद्रों तक पहुंचाने एवं उनके पंजीकरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में उप निदेशक (कृषि), जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, एडीओ एजी, तहसीलदार, जन सेवा केंद्र प्रबंधक, कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।