वाराणसी
काशी, मथुरा और अयोध्या हम सभी सनातनियों के लिए स्वर्ग : डॉ. अवधेश राय
वाराणसी। सदभावना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर अवधेश राय ने रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कल दिनभर काशी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को प्रसाद वितरण किया। जयदेश न्यूज़ को अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि, 22 जनवरी का दिन उनके जीवन का अविस्मरणीय दिन रहेगा। पीएम मोदी तथा सीएम योगी ने देश के करोड़ों सनातनियों को गौरवान्वित किया है। प्रभु श्रीराम अब अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। काशी, मथुरा के बाद अयोध्या हम सभी सनातनियों के लिए स्वर्ग जैसा है।
ज्ञातव्य है कि डॉक्टर अवधेश राय, सदभावना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर हैं। वह भारतीय जनता पार्टी में पूर्व महानगर महामंत्री के पद पर कार्य कर चुके हैं। इस समय वह बीजेपी में युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य हैं। मरीजों की सेवा करने के साथ-साथ वह समाज की सेवा भी करते हैं।