वाराणसी
ओम किलकारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन
सोलह किलो का ट्यूमर निकाल बचायी वृद्धा की जान
वाराणसी। जनपद के पहड़िया स्थित ओम किलकारी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अस्पताल की कुशल चिकित्सा टीम ने 75 वर्षीय महिला चमेला देवी के पेट से 16 किलोग्राम का ट्यूमर निकालकर उनकी जान बचाई। महिला कई दिनों से असहनीय पेट दर्द से परेशान थीं और कई अस्पतालों के चक्कर लगाने के बावजूद इलाज नहीं मिल पाया था।
अस्पताल के निदेशक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुशवाहा ने बताया कि मरीज की स्थिति बेहद गंभीर थी और पेट में फुटबॉल के आकार का ट्यूमर विकसित हो चुका था। जब महिला अस्पताल पहुंची, तो डॉ. शैली कुशवाहा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद तत्काल सर्जरी की आवश्यकता बताई।
महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शैली कुशवाहा की अगुवाई में ओवेरियन ट्यूमर की जटिल सर्जरी की गई, जिसमें करीब 16 किलोग्राम वजनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। सर्जरी के बाद मरीज की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।
विशेष बात यह रही कि आर्थिक रूप से कमजोर इस महिला का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क किया गया। मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों और पूरी चिकित्सा टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं।
ओम किलकारी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के इस सफल ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित किया कि सही समय पर इलाज से बड़ी से बड़ी बीमारी को भी मात दी जा सकती है।