शिक्षा
एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
प्रयागराज । राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन हंडिया पीजी कॉलेज, हंडिया, प्रयागराज में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. सुरेंद्र सिंह और अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने मंचस्थ अतिथियों एवं प्राध्यापकों का बैच और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. सुरेंद्र सिंह एवं अन्य अतिथियों को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार ने मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। डॉ. रविंद्र कुमार ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें गुड़िया, अंजली, सोनम, सूची, लक्ष्मी, प्रियंका, राधा, श्रुति, मुन्ना आदि ने भाषण, गायन, नृत्य और नाटक के माध्यम से दर्शकों को प्रभावित किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में तारागांव के ग्राम प्रधान राजेश यादव और किशोरा ग्राम के ग्राम प्रधान अजीत कुमार मौर्या उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रेरणादायक बातें कहीं।
नेशनल इंटर कॉलेज के डॉ. सुभाष सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण का अवसर प्रदान करता है। प्रो. सुरेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस व्यक्ति को समाज के प्रति उसके दायित्वों से अवगत कराता है और सेवा भाव को प्रोत्साहित करता है।
समापन समारोह में सविता, अफसाना बानो, अंजली, सचिन, सोनी, वर्षा, श्रेया, शिखा, सुंदरम और सुमित को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शारदा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. रमेश कुमार, डॉ. शशिभूषण ओझा, श्री शेष्मणि, श्री आशीष सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।