राज्य-राजधानी
एक्टिंग टीचर ने दिया धोखा, अभिनेत्री ने मानी जिंदगी से हार
बंगाल फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री तथा फैंस में शोक की लहर
एक अभिनेत्री के आत्महत्या करने से बंगाल फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में सनसनी मच गई। सुष्मिता दास (21 वर्षीय) नाम की एक उभरती हुई अभिनेत्री ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी।
जानकारी के अनुसार, सुष्मिता दास का घर पूर्वी मेदिनीपुर के सुताहाटा में है। वह टीवी सीरियल्स में छोटी भूमिकाएं निभाती थी। हरिदेबपुर में बनमाली बनर्जी रोड पर एक मकान में किराये पर रहती थी। गुरुवार रात लगभग साढ़े आठ बजे एक्ट्रेस के एक्टिंग टीचर संजय नस्कर सुष्मिता के घर आए और जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उन्हें उनका लटका हुआ शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने 100 नंबर डायल किया। तभी पुलिस आई और शव बरामद किया।
एक्ट्रेस के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुष्मिता के घर से मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि वह संजय नस्कर के साथ रिलेशनशिप में थीं। सुसाइड नोट में उन्होंने आरोप लगाया है कि संजय के दूसरी लड़कियों के साथ संबंध थे।