Connect with us

सियासत

इंडिया गठबंधन का भविष्य नहीं, भाजपा का विकल्प सिर्फ बसपा : मायावती

Published

on

लखनऊ। बसपा की अध्यक्ष मायावती बुधवार को 69 साल की हो गईं। इस खास मौके पर उन्होंने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। मायावती ने आंबेडकर के नाम पर हो रही राजनीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों को अन्य दलों से सतर्क रहना होगा क्योंकि कई बार लोग लोक लुभावनी बातों के प्रभाव में आकर वोट दे देते हैं। उनका कहना था कि वोटरों को यह देखना चाहिए कि किस पार्टी ने वास्तविक रूप से उनके जीवन में बदलाव लाया है।

बसपा सुप्रीमो ने साफ कहा कि भाजपा का कोई भी विकल्प केवल बसपा है और इंडिया गठबंधन का उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोई भविष्य नहीं है क्योंकि यह गठबंधन केवल स्वार्थ के लिए बना है न कि जनता के भले के लिए।

मायावती ने यह भी कहा कि दिल्ली के आगामी चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। अगर चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए, तो परिणाम चौंकाने वाले होंगे। इस मौके पर मायावती ने अपनी किताब का विमोचन भी किया जिसमें उनकी और बसपा की यात्रा की कहानी शामिल है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa