Connect with us

वाराणसी

आदर्श ग्राम नागेपुर में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

Published

on

मिर्जामुराद (वाराणसी)। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के लोक समिति आश्रम में मंगलवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने भारी तादाद में शिरकत कर मुल्क में अमन-चैन और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी गयी। साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इफ्तार कार्यक्रम के दौरान गंगा जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली, जहां इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान के साथ बड़ी तादाद में महिलाएं और हिन्दू भाइयों ने भी शिरकत की।

Advertisement

इस अवसर पर आराजी लाइन प्रधान संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन देश के सर्वधर्म सद्भाव की भावना को मजबूत करते हैं। मानव रक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट अबू हाशिम ने कहा कि, समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन-चैन को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है।

काशी कौमी एकता मंच के संयोजक सुरेंद्र चरण के कहा कि इसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है और आपसी सद्भाव को कायम करना है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें आपस में मिलजुल कर रहना सिखाता है। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आल इंडिया बुनकर फोरम के रुस्तम अली,पूर्व प्रधान अनवर अली,बबलू अंसारी,मेहदीगंज प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद, डा जे पी पाल, ,इमरान,जाकिर हुसैन, अब्दुल्ला,सोहेब अक्त्तर,  श्यामसुंदर, सुनील पंचमुखी,राकेश मास्टर,आदि सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa