Connect with us

गाजीपुर

आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर पेंशनरों का प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी

Published

on

गाजीपुर। आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन तथा शिक्षक महासंघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन हुआ। धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।

धरना सभा की अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्राथमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष रुद्र नारायण सिंह ने की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भले आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर दी है, लेकिन अब तक आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है। ऐसे में 1 जनवरी 2026 से इसका लाभ मिलना संभव नहीं दिख रहा, जिससे सरकार की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं।

सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका दूबे ने एनपीएस व यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग उठाई। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने प्राथमिक विद्यालयों के अन्य विद्यालयों में विलय के आदेश का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है, अतः सरकार इसे अविलंब निरस्त करे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष इं. सुरेंद्र यादव ने कोरोना काल में रोके गए 18 माह के डीए व डीआर का एरियर समेत भुगतान करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरें समान की जाएं। जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने फाइनेंशियल बिल 2025 में पेंशनरी नियमों में संशोधन का विरोध किया।

प्रमुख मांगे

Advertisement

फाइनेंशियल बिल 2025 में पेंशनरी नियमों में संशोधन तत्काल रद्द किया जाए।

आठवें वेतन आयोग का गठन कर वेतन एवं पेंशन पुनरीक्षण में समानता का सिद्धांत लागू हो।

पेंशन राशिकरण की अवधि 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष की जाए।

एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू किया जाए।

कोरोना काल के 18 माह के डीए-डीआर का एरियर भुगतान किया जाए।

Advertisement

प्राथमिक विद्यालयों के विलय का आदेश निरस्त किया जाए।

सभा को बालकृष्ण यादव, रामानुज सिंह, लक्ष्मण सिंह, दिनेश चंद्र राय, अमित राय, इसरार अहमद, आरएस वर्मा, सुभाष सिंह, बैजनाथ तिवारी, अशोक कुमार, शिवकुमार सिंह, गोपाल खरवार, डॉ. पीएन सिंह, नारायण उपाध्याय, मनोज यादव, बृजेश यादव, अरुण सिंह, डॉ. सुग्रीव सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन अंबिका दूबे व जनार्दन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अंत में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगें पूरी नहीं कीं तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa