वाराणसी
आँखों की सुरक्षा में ऑप्टोमेट्रिस्ट की अहम भूमिका : डॉ. अखिलेश पाण्डेय

जीवनदीप पैरामेडिकल में मनाया गया ‘विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस’
वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह के पैरामेडिकल विभाग में शनिवार को ‘विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और वंदन से हुई। समूह के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह और वाइस चेयरमैन डॉ. अंशू सिंह ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वांचल नेत्रालय के निदेशक डॉ. अखिलेश पाण्डेय ने ऑप्टोमेट्रिस्ट की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आँखों की देखभाल और समय पर जाँच के लिए ऑप्टोमेट्रिस्ट का योगदान महत्वपूर्ण है, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों में होने वाली नेत्र समस्याओं के निदान में इनकी भूमिका अत्यंत आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि शांति शिक्षा निकेतन आयर के प्रधानाचार्य अशोक चौबे ने अपने संबोधन में मोबाइल और कंप्यूटर के अत्यधिक उपयोग से आँखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने आँखों की देखभाल और डिजिटल उपकरणों के प्रयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान पैरामेडिकल विभाग के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। छात्रों ने आँखों की सुरक्षा विषय पर अपने विचार भी साझा किए। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र मो. जमाल असरफ और श्रुति दुबे ने किया।
विभागाध्यक्ष डॉ. नितेश उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ उपस्थित लोगों को आँखों की देखभाल और उनकी सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्रदान कीं। इस अवसर पर पैरामेडिकल विभाग के प्राचार्य डॉ. ओपी सिंह, अभिषेक कुमार सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।