अपराध
15 लाख का ढाई टन विस्फोटक जखीरा बरामद

चौक थाना क्षेत्र से 2 दबोचे गए
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा गुरुवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर थाना चौक के पियरी चौकी क्षेत्र के हड़हा सराय में निर्माणाधीन मकान के हाल से 2428 किलो 500 ग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री(पटाखा) बरामद किया गया। उक्त के परिपेक्ष्य में दो व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जिसमें पहला अभियुक्त मो. रिज़वान निवासी हड़हा सराय और दूसरा राजकुमार उर्फ अब्दुल हमीद निवासी हड़हा सराय का है।
इस संदर्भ में पूछताछ पर
अवैध 94 कार्टून/बोरी में कुल वजनी 2428 किलो 500 ग्राम विस्फोटक(पटाखा) कीमती लगभग 15 लाख रुपए बरामद किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
गुरुवार की भोर में प्रभारी चौकी पियरी उप निरीक्षक प्रीतम तिवारी मय हमराह उप निरीक्षक प्रशिक्षु नवीन कुमार चतुर्वेदी , हे का विजय सरोज उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव एवं फैंटम 16 के कर्मचारीगण का आशुतोष कुमार जायसवाल एवं का कृष्ण कुमार गौड़ आगामी त्योहार एवं मतगणना के विषय में क्षेत्र में संचालित अवैध पटाखों के संबंध में आपस में वार्ता कर रहे थे तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया की हडहा सराय स्थित निर्माणाधीन मकान के अंदर एक हाल में बहुत सारा अवैध पटाखा रखा हुआ है मौके पर पहुंच कर मुखबिर खास मकान की तरफ इशारा करके वहा से हट गया मकान के अंदर जाने पर पाया की वहा अवैध पटाखे रखे हुए है मकान मालिक को बुला कर जानकारी प्राप्त किया गया तो उसने बताया कि मकान को बिल्डर को बनवाने हेतु दे दिया हुं एवं मकान में निवास नही करता हु पता कराया गया तो पता लगा कि पटाखे मो रिज़वान एवं राजकुमार उर्फ अब्दुल हमीद का है जो परिणाम घोषित होने के दिन विक्री करने के फिराक में थे परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण विक्री नही कर पाए ,दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।