मऊ
अमिला में डॉ. आंबेडकर जयंती पर भव्य आयोजन, मंत्री ए.के. शर्मा ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा रविवार को मऊ जनपद की नगर पंचायत अमिला में स्थित एस.एस.बी. इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने आंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने पीएम आवास योजना के दस लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियाँ सौंपीं और 15.06 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विकासपरक योजनाओं के 31 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें 5 कार्यों का शिलान्यास और 26 कार्यों का लोकार्पण शामिल रहा। उन्होंने कहा कि अमिला नगर पंचायत के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
सभी जरूरतमंदों को आवास, सड़क, नाली, पार्क और प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।मंत्री ने बताया कि बीते तीन वर्षों में 515 गरीबों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकान मिल चुके हैं, 507 नए मकानों को मंजूरी दी जा चुकी है और 500 मकानों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। इस तरह अमिला क्षेत्र के 2000 से अधिक गरीब परिवारों को जल्द ही मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।
सभा को संबोधित करते हुए ए.के. शर्मा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को एक ऐसी महान विभूति बताया जिन्हें न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के लोग सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को जो संविधान दिया, वह आज गरीब, वंचित और आमजन को अधिकार दिला रहा है।
अगर संविधान नहीं होता, तो आज भी जमींदारी और राजशाही हावी होती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा रहा है।
मंत्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब की भावना के अनुरूप गरीबों को राशन, मकान, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं दे रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस मकान में बाबा साहब ने लंदन में पढ़ाई की, उसे मोदी सरकार ने स्मारक के रूप में संरक्षित किया है और उनकी जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है।कार्यक्रम के दौरान मंच से ‘ए.के. शर्मा नाम है, काम से कांशीराम है’ जैसे नारों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने विनम्रता से कहा कि उनकी तुलना कांशीराम जी से करना संभव नहीं है, क्योंकि वे एक बहुत बड़े जननायक थे।
हां, यह ज़रूर समानता है कि उन्होंने भी सरकारी सेवा छोड़कर गरीबों की सेवा का मार्ग चुना था और वही राह उन्होंने भी अपनाई।उन्होंने यह भी घोषणा की कि नगर में पं. अलगू राय शास्त्री जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके नाम पर सुंदरीकरण का कार्य भी कराया जाएगा।
मऊ बस स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।इससे पहले शनिवार की शाम उन्होंने मऊ जिले के बड़ागांव पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जन्म जयंती से पहले साफ-सफाई, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जनता से संवाद के दौरान लोगों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष घोसी मुन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर, दोहरीघाट के अध्यक्ष विनय जायसवाल, मनोज राय, विपिन राय, आद्या शंकर मिश्रा, संयोजक भोलाराम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।