चन्दौली
अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा
समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
चंदौली। पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारी बन्धुओं, उद्यमियों और सर्राफा व्यवसाईयों के साथ मासिक गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में व्यापारी वर्ग की सुरक्षा, समस्याओं और शिकायतों के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया और उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) विनय कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से हमेशा हर प्रकार की सहायता और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत हो, तो वे कभी भी पुलिस से संपर्क कर सकते हैं, और उनकी शिकायत का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा।
बैठक में व्यापारियों द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों में नगर निगम, यातायात पुलिस, पुलिस, विद्युत विभाग और नगर पालिका से संबंधित समस्याओं का उल्लेख किया गया। विशेष रूप से, व्यापारी बन्धुओं ने रेहड़ी-पटरी लगाने की समस्या को उठाया, जिससे मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा, व्यापारियों ने “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की।
बैठक में व्यापारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, ताकि सुरक्षा में और सुधार किया जा सके।