अपराध
अन्तरराज्यीय ईरानी गैंग के 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 7 लाख 37 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त वाहन एवं अवैध असलहा व कारतूस बरामद

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश के द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन आदित्य लांग्हें व पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम के कुशल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच वाराणसी व थाना चौक की संयुक्त पुलिस टीम को अन्तरराज्यीय ईरानी गैंग के 06 शातिर लुटेरों (1) अबू हैदर अली, (2) इमरान अली बेग, (3) मेंहदी हसन, (4) गुलाम जाकिर जाफरी, (5) सैयद अबुतरब अली व (6) मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार करने तथा कब्जे से लूट के 07 लाख 37 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त SUV Tavera एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
24 मार्च को थाना चौक क्षेत्रान्तर्गत कबीरचौरा स्थित होटल के पास जनपद गाजीपुर के व्यापारी तबरेज अहमद से अपराधियों द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम बनकर चेकिंग के नाम पर 08 लाख रूपये लूटे गये थे। उल्लेखनीय है कि उक्त व्यापारी अपने बकाये के भुगतान व खरीदारी करने हेतु जनपद वाराणसी आये थे तथा उस समय ई-रिक्शा में सवार होकर कबीरचौरा से पियरी वाले मार्ग पर जा रहे थे, उसी समय बदमाशों द्वारा ई रिक्शा रुकवाकर क्राइम ब्रांच की टीम बनकर चेकिंग के नाम पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। वादी मुकदमा की तहरीर पर थाना चौक में मु0अ0सं0 0031/2022 धारा 392/411/120B IPC पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तारी का विवरण पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा उपरोक्त घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच व अन्य टीमें बनाकर निर्देशित किया गया था। उक्त घटना के अनावरण हेतु लगी टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व के माध्यम से अपराधियों को चिन्हित किया गया।
गुरूवार को क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी व थाना चौक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण (1) अबू हैदर अली, (2) इमरान अली बेग, (3) मेंहदी हसन (4) गुलाम जाकिर जाफरी, (5) सैयद अबुतरब अली व (6) मोहम्मद कासिम को समय 21.25 बजे बेनिया बाग पार्क के बगल हरिजन बस्ती के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लूट के 07 लाख 37 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त SUV Tavera एवं 02 मोटरसाइकिल व नाजायज असलहा कारतूस आदि बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चौक पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण अन्तरराज्यीय ईरानी गैंग के सदस्य है, इस गैंग के सदस्य चार पहिया व दो पहिया वाहनों से घूम घूमकर पूरे भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में लूट एवं टप्पेबाजी की घटना कारित करते है। शहर के व्यस्ततम बाजारों एवं पॉश कालोनियों में जाकर क्राइम ब्रांच / एसटीएफ की फर्जी टीम बनकर सादे वस्त्रों में चेकिंग के नाम पर लूट/टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते है। चेकिंग के दौरान योजना के तहत गैंग के सदस्यों में से एक व्यक्ति पहले अपनी स्वयं की चेकिंग कराता है फिर टारगेट किये गये व्यक्ति की चेकिंग करते हैं एवं रूपये आदि मिलने पर लूट कर फरार हो जाते हैं। इसके अलावा महिला एवं पुरुषों को चेकिंग के दौरान लूट आदि का भय दिखाकर उनके जेवर उतरवाकर कागज में लपेट देते है एवं बातचीत के दौरान झांसा देकर कागज की पुड़िया बदल देते हैं, इस प्रकार टप्पेबाजी कर फरार हो जाते है एवं नये शहर को चिन्हित कर इसी प्रकार की घटनाओं को अन्जाम देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
- अबू हैदर अली पुत्र हाजी अली निवासी 65/66 दुर्गा देवी मार्ग, हुसैनाबाद ठाकुरगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, हाल पता संजय नगर कॉलोनी, भोपाल रेलवे स्टेशन के पास थाना हनुमान गंज, भोपाल मध्य प्रदेश
- इमरान अली बेग पुत्र यावर अली बेग नि० राजा का तालाब बोराज रोड अजमेर राजस्थान, हाल पता वार्ड नं0 315 हिन्नेवाड़ा रोड गली नं0 3 इंदिरा नगर थाना हड़पसर जनपद पूणे महाराष्ट्र
- मेंहदी हसन पुत्र राहत अली निवासी मोहल्ला अंसार गंज पिहानी देहात जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश (हाल पता संजय नगर कॉलोनी, भोपाल रेलवे स्टेशन के पास, थाना हनुमान गंज, भोपाल मध्य प्रदेश)
- गुलाम जाकिर जाफरी पुत्र जागीर जाफरी, निवासी HN 101, जब्बार कंपाउंड, भिवंडी, थाना शांतिनगर ठाणे, महाराष्ट्र
- सैयद अबुतरब अली पुत्र एस सरवर अली निवासी वायलपाड़, ईरानी कॉलोनी, चित्तूर आंध्र प्रदेश
- मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद सिहोर मध्य प्रदेश
बरामदगी का विवरण
- लूट के 07 लाख 37 हजार रूपये नगद
- एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
- वादी मुकदमा का लूटा हुआ आधार कार्ड
- घटना में प्रयुक्त SUV Tavera संख्या MP 04BA 8918
- घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल संख्या MP (04QV7511
- घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटरसाइकिल संख्या UP 32 KZ4960 गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी- प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय, उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय, उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्र, हे0का0 पुन्देव सिंह, हे0का0 विवेक मणि त्रिपाठी, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 प्रमोद सिंह, हे0का0 सन्तोष शाह, हे0का0 रामबाबू, का0 सन्तोष यादव, का0 दिवाकर वत्स, आ० अनुग्रह वर्मा, आ० आलोक मौर्या, आO वीरेन्द्र यादव, आO मृतुन्जय सिंह, आ० बाल मुकुन्द मौर्या, आ० शक्तिधर पाण्डेय, आ) अमित शुक्ला, आO नीरज मौर्या, आ0 शिवबाबू, का0 चालक उमेश सिंह, विराट सिंह क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी। थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ0नि0 प्रीतम तिवारी चौकी प्रभारी पियरी, उ0नि0 राजेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी दालमण्डी, उ0नि0 प्रशि) नवीन कुमार चतुर्वेदी, आ) रंजन कुमार, आ0 सुशान्त कुमार, आ0 बृजेश प्रताप एवं आ० चालक शशिकान्त सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।