वाराणसी
बंगालीपुर, में किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में चल रहे एन.ए.एस.एफ. परियोजना के तहत बंगालीपुर, वाराणसी में प्रक्षेत्र भ्रमण एवं किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोचन महापात्रा , महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, एवं सचिव, डेयर, नई दिल्ली थे, जिन्होंने बंगालीपुर, वाराणसी गांव के प्रगतिशील किसान अवनीश कुमार पटेल का प्रक्षेत्र भ्रमण किया तथा संस्थान द्वारा विकसित बैंगन (काशी सन्देश) तथा मिर्च (काशी आभा, काशी रत्ना) के उच्च प्रदर्शन को देखते हुए इसे अधिक से अधिक किसानों के बीच उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में महानिदेशक द्वारा किसानों के साथ परिचर्चा भी किया गया । इस परिचर्चा के दौरान महानिदेशक ने किसानों को एफ.पी.ओ. (फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन) से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनकी आय दुगनी की जा सकें । महानिदेशक महोदय ने अवनीश कुमार पटेल के द्वारा की जा रही संरक्षित खेती में शिमला मिर्च (स्वर्ण अतुल्या) के प्रदर्शन की सराहना की ।
इसी क्रम में अवनीश कुमार पटेल ने बताया कि वे नेट हाउस बनवाकर संरक्षित खेती करते थे किन्तु वैज्ञानिक तकनीकी अभाव के कारण उन्हें हानि का सामना करना पड़ता था । जब वह एन.ए.एस.एफ परियोजना के माध्यम से भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के सम्पर्क में आये तब उन्हें संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी सहयोग एवं प्रशिक्षण के माध्यम से गुणवत्तायुक्त खेती करने के लिए प्रशिक्षण एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान किये गये हैं, जिससे उन्हें अब अच्छा मुनाफा प्राप्त हो रहा हैं।
इसी कड़ी में संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज सिंह, डॉ. हरे कृष्णा तथा वैज्ञानिक डॉ. शैलेष तिवारी एवं डॉ. शुभदीप रॉय उपस्थित रहे।