गाजीपुर
खुदरा पथरा गांव में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गहमर (गाजीपुर)। कोतवाली थाना क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया।
घर सूना पाकर चोरों ने तोड़ा ताला
पीड़िता ममता गुप्ता ने बताया कि उनके पति मंजय गुप्ता एक निजी नौकरी के सिलसिले में बाहर शहर में रहते हैं। घटना के समय ममता अपनी सास कस्तूरबा देवी का ऑपरेशन कराने के लिए दिलदारनगर के एक अस्पताल में थीं। अस्पताल से छुट्टी न मिल पाने के कारण वह मायके में बच्चों के साथ रुकी हुई थीं।
इस दौरान चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे लाखों के गहने और 6 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। जब ममता गुप्ता अगले दिन घर लौटीं, तो उन्होंने ताले टूटे और सामान बिखरे हुए देखे।
गहमर कोतवाली के प्रभारी राम सजन नागर ने बताया कि पीड़िता ममता गुप्ता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। प्रभारी ने कहा कि चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
घटना के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। गांव वालों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।