गाजीपुर
सड़क हादसे में 12 घायल, कई की हालत गंभीर

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित सुमन ढाबा के समीप शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे एनएच-24 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमानियां तहसील की ओर से एक सवारी ऑटो स्टेशन की तरफ जा रहा था। उसके पीछे एक स्कॉर्पियो वाहन भी चल रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर सवारी ऑटो में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पहुंची।
दुर्घटना में ऑटो में सवार 9 महिलाएं, दो बच्चे और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बिहार के डुमरी निवासी प्रीति कुमारी (22), पचरतनी (53), पिंकी (42), प्रिया (32), मोनिका (24), सुनील (45), और तीन अज्ञात महिलाओं के रूप में हुई। साथ ही, प्रिंस (12) पुत्र बलिराम और एक छोटा बच्चा भी घायल हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्साधिकारी डॉ. रविरंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।