अपराध
सट्टेबाज द्वारा प्रताड़ित व्यक्ति के आत्महत्या करने के मामले मे वांछित अभियुक्त लोहता पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

वाराणसी: अपराधियों की रोकथाम व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-291/2023 धारा 306 भा0द0वि0 थाना लोहता से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सौरभ सरण पुत्र शम्भू शरण निवासी ग्राम मड़ौली नई बस्ती थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी को 05 दिसंबर 2023 को मुढला तिराहे के पास थाना लोहता कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त का 7800000/-(78 लाख) रुपया बैंक के द्वारा फ्रीज कराया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-दिनांक-03 दिसंबर 2023 को वादिनी मुकदमा शिल्पी देवी पत्नी स्व० रणविजय सिंह निवासी गोपालपुर कोरौता थाना लोहता जनपद वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पति रणविजय सिंह को एक सट्टा खेलाने वाले व्यक्ति सौरभ सरण द्वारा अक्सर प्रताड़ित कर सट्टा मे पैसा लगवाया जाता था, जिसके कारण उनके पति ने 3 दिसंबर 2023 की मध्य रात्री मे न्यू बहादुरपुर मार्केट स्थित दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये, प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 291/2023 धारा 306 भा०द० वि० पंजीकृत कर, मुकदमे की विवेचना थानाध्यक्ष लोहता उ0नि0 राजीव कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।