वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए जोनल अधिकारी आदमपुर /राम नगर मनोज कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ प्रहलाद घाट क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ़ सघन अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर जुर्माना किया गया वहीं पड़ाव क्षेत्र में दुकानों और गोदामों पर छापेमारी करते हुए लगभग 500 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले और ग्लास ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l




















कुल जुर्माना राशि प्लास्टिक – रू. 1,73,900, अतिक्रमण – रू. 1,900/- कुल योग – रू. 1,75,800 वसूला गया।
Continue Reading