वाराणसी
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 1 दिसंबर 2023
को केन्द्रीय पुस्तकालय समिति कक्ष में किया गया। यह संगोष्ठी
कार्यक्रम समन्यवक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ०रवींद्र कुमार गौतम के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। डॉ गौतम ने बताया कि एड्स दिवस पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कार्यक्रम संचालित हो रहा है इसके साथ ही साथ सम्बद्ध 50 महाविद्यालयों में भी राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक कुमार मौर्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी ने कहा एचआईवी एव एड्स जैसी समस्या के बारे में पूरी जानकारी होने पर भी मरीज के साथ भेद भाव होने से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर इशिता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वाराणसी ने कहा एड्स दिवस का मुख्य उद्देशय लोगों के बीच ख़तरनाक बिमारी के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर यतीश भुवन पाठक उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी ने कहा के एचआईवी एव एड्स जैसी बीमारी से बचा जा सकता है सही जानकारी एव सटिक इलाज होने पर।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बालरूप यादव ने किया और बताया विश्व एड्स दिवस 1988 से हर साल मनाया जाता है इस साल एड्स दिवस की थीम है “लेट कम्युनिटी लीड” रखी गई है जिसका कार्य एचआईवी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना है कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ध्यानेंद्र, डॉक्टर शशि सोनकर डॉक्टर अंबुज डॉक्टर विजेंद्र डॉक्टर रमेश, डॉक्टर शैलेश एवं काफी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।