Connect with us

मिर्ज़ापुर

संचारी रोग अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जलजमाव की समस्या पर विशेष जोर

Published

on

मीरजापुर। जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे संचारी रोग अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से की।

इस दौरान यूनीसेफ व डब्ल्यूएचओ द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उन्हें जो भी कार्य सौंपे गए हैं, उन्हें समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए ताकि आमजन को संचारी रोगों से बचाया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी मार्गों के किनारे या आबादी वाले क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति हो, वहां पाइप लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाए अथवा सोकपिट टैंक बनवाए जाएं।

उन्होंने बताया कि कई दिनों तक पानी एकत्रित रहने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है, इसलिए नियमित सफाई और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नालियों व जलजमाव वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कराया जाए। ड्रोन से सर्वे कर गंदगी व कूड़ा जमा होने वाले स्थलों की पहचान कर तत्काल सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए। गांवों में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए चिन्हित स्थल बनाए जाएं और प्रत्येक सप्ताह वहां से कूड़ा उठाकर उचित स्थान पर निस्तारित किया जाए।

Advertisement

सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे गांवों का भ्रमण करें और जहां-जहां गंदगी या जलजमाव है, वहां तत्काल सफाई सुनिश्चित कराएं। यदि किसी स्थान पर लगातार कूड़ा जमा पाया जाता है तो संबंधित सफाईकर्मी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाए। साथ ही सड़कों व गलियों के किनारे झाड़ियों की कटाई तथा सड़कों की मरम्मत भी प्राथमिकता से कराई जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने मड़िहान, पड़री, गुरुसंडी तथा कछवा क्षेत्र में जलजमाव और सफाई व्यवस्था को विशेष रूप से सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। छोटे तालाबों व पोखरों में भी फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के आदेश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य शुरू होने से पहले और बाद की तस्वीरें लेकर संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड करना अनिवार्य होगा।इसके अलावा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे पशुपालकों को पशुओं के बांधने के स्थानों की सफाई के लिए प्रेरित करें।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मंडलीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनील सिंह, यूनीसेफ प्रतिनिधि संजय द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa