सोनभद्र
सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

बीजपुर (सोनभद्र)। सावन माह के पहले सोमवार को क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धा और आस्था के साथ लोगों ने बेलपत्र, भांग, धतूरा और गंगाजल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
बीजपुर के आजीरेश्वर धाम जरहा में सुबह से ही महिला-पुरुष, बच्चे, युवा और कांवड़िए कतार में लगकर दर्शन और पूजन करते नज़र आए। भक्तों ने बाबा का दुग्धाभिषेक कर फल-फूल और प्रसाद अर्पित किए।
हर साल की तरह इस बार भी प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं आजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बघेल ने सिंदूर टीका धाम से 15 किलोमीटर पैदल चलकर जल लाकर शिवलिंग पर अर्पित किया और देश-समाज की खुशहाली की प्रार्थना की।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। विन्ध्यनगर एमपी के संविदाकार आरके सिंह, राजीव सिंह बघेल, अमित सिंह बघेल समेत गणेश शर्मा, डॉ. ब्रह्मजीत सिंह, राजकुमार सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम सुंदर जायसवाल, मुन्ना सिंह, राहुल सिंह आदि भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया।
इसी तरह एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित रिहंदेश्वर महादेव मंदिर, सिरसोती शिव मंदिर, झंडी पहाड़ी खैरी के झंडेश्वर महादेव मंदिर, बेड़ियां हनुमान मंदिर, सेवकाडॉड, इंजानी, बकरिहवा सहित अन्य मंदिरों में भी सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए एसएचओ अखिलेश मिश्रा व उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे। मंदिरों में गूंजते हर-हर महादेव के जयकारों और घंटियों की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा।