वाराणसी
दर्शनार्थियों की सेवा में उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

वाराणसी। सावन के प्रथम सोमवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस वाराणसी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद डोडे के संयोजन में और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को आए श्रद्धालुओं की सेवा की गई।
गोदौलिया चौराहे के समीप दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को जल वितरण कर उनकी प्यास बुझाई गई तथा पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राघवेन्द्र चौबे, अब्दुल हमीद डोडे, अशलम खान, प्रमोद वर्मा, नरसिंह दास वर्मा, आकाश त्रिपाठी कुश, किशन यादव, बदरे आलम, आकाश राजभर, मनोज पाण्डेय और मिश्टर भाई समेत अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं कांग्रेसजनों ने कहा कि सावन में बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है।